इस प्राइवेट बैंक ने क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में किया बदलाव, 2 दिन बाद लागू होंगे नए नियम Credit Card Rules 2025

Credit Card Rules 2025: अगर आपके पास एक्सिस बैंक विस्तारा क्रेडिट कार्ड है या आप लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. एक्सिस बैंक ने अपने पॉपुलर “एक्सिस बैंक विस्तारा क्रेडिट कार्ड” से जुड़े फायदे और नियमों में बदलाव करने का फैसला किया है. ये नए नियम 18 अप्रैल 2025 से लागू हो जाएंगे. बैंक ने इसकी घोषणा पहले ही कर दी थी और अब ग्राहकों को कई सुविधाओं से हाथ धोना पड़ेगा.

कुछ फायदे होंगे बंद लेकिन कुछ सुविधाएं रहेंगी चालू

नई गाइडलाइंस के मुताबिक एक्सिस बैंक ने महाराजा क्लब टियर मेंबरशिप और माइलस्टोन टिकट वाउचर जैसी अहम सुविधाओं को पूरी तरह बंद कर दिया है. इसके साथ ही अब रिन्यूअल पर कॉम्प्लिमेंट्री टिकट वाउचर का लाभ भी नहीं मिलेगा. हालांकि लाउंज एक्सेस गोल्फ बेनेफिट्स और प्रीमियम रेस्तरां में डाइनिंग ऑफर्स जैसी सेवाएं पहले की तरह चालू रहेंगी.

इसका मतलब है कि कार्डधारक कुछ चुनिंदा विशेषताओं का लाभ पहले की तरह उठा सकते हैं लेकिन कई प्रीमियम बेनेफिट्स अब नहीं मिलेंगे.

यह भी पढ़े:
Gold Rate on 19th April Evening शनिवार शाम को धड़ाम से गिरा सोने का भाव, जाने 1 तोला सोने की नई कीमत Gold Rate Today

वार्षिक शुल्क में मिली राहत लेकिन सीमित शर्तों के साथ

एक्सिस बैंक ने क्रेडिट कार्ड के रिन्यूअल शुल्क को माफ करने का भी ऐलान किया है लेकिन यह नियम केवल 18 अप्रैल 2025 से पहले कार्ड रिन्यू करने वाले ग्राहकों पर लागू होगा. अगर आप 18 अप्रैल से पहले कार्ड को रिन्यू करवा लेते हैं तो आपको रिन्यूअल फीस नहीं देनी होगी अन्यथा पुरानी व्यवस्था के अनुसार शुल्क लागू होगा.

बदले गए महाराजा प्वाइंट के नियम अब सीमित ट्रांजैक्शन पर ही मिलेंगे

महाराजा प्वाइंट जो इस कार्ड की प्रमुख विशेषता हुआ करती थी अब इसे भी सीमित कर दिया गया है. अब ये प्वाइंट केवल योग्य ट्रांजैक्शन पर ही मिलेंगे. यानी अब आप अगर:

  • रेंट पेमेंट (किराया भुगतान)
  • वॉलेट लोड ट्रांजैक्शन (जैसे Paytm PhonePe)
  • गवर्नमेंट सर्विस पेमेंट
  • बिजली-पानी जैसे यूटिलिटी बिल्स का भुगतान
  • बीमा भुगतान (Insurance)
  • सोना चांदी कीमती धातुएं और गहनों की खरीदारी

करते हैं तो इन ट्रांजैक्शनों पर महाराजा प्वाइंट नहीं मिलेंगे. हालांकि अन्य सामान्य खर्च जैसे शॉपिंग ट्रैवल डाइनिंग पर प्वाइंट पहले की तरह मिलते रहेंगे.

यह भी पढ़े:
Strict orders of Education Minister ऑफिस में बैठे टीचर्स को लेकर सख्त आदेश, स्कूलों में लगानी शुरु करें क्लासें Teachers

डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लेन-देन की सुविधा बनी रहेगी

हालांकि कार्ड के उपयोग की मूलभूत सेवाएं जस की तस रहेंगी. आप इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग भारत में और विदेशों में भी कर सकते हैं. इसके साथ ही कार्डधारक कॉन्टैक्टलेस पेमेंट और इंटरनेशनल शॉपिंग का लाभ पहले की तरह उठा सकते हैं.

इसका मतलब है कि कार्ड पूरी तरह बेअसर नहीं हुआ है लेकिन उसका प्रीमियम अनुभव जरूर सीमित कर दिया गया है.

मार्च में भी कई बैंकों ने बदले थे क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम

एक्सिस बैंक से पहले मार्च 2025 में एसबीआई और IDFC फर्स्ट बैंक ने भी अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों में बड़ा बदलाव किया था. उदाहरण के तौर पर:

यह भी पढ़े:
Aadhaar Card mobile number update आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करवाना हुआ आसान, इस प्रॉसेस से जल्दी हो जाएगा आपका काम Aadhaar Card
  • SBI के SimplyClick कार्ड Air India SBI Platinum और SBI Signature कार्ड में रिवॉर्ड प्वाइंट और इंश्योरेंस कवर जैसे लाभों में कटौती की गई थी.
  • वहीं IDFC फर्स्ट बैंक ने क्लब विस्तारा सिल्वर मेंबरशिप और महाराजा प्वाइंट्स बेनेफिट को पूरी तरह से बंद कर दिया था.

ये सारे बदलाव इस बात का संकेत हैं कि बैंक अब क्रेडिट कार्ड बेनेफिट्स को लेकर ज्यादा संरक्षित नीति अपनाने लगे हैं.

ग्राहकों को कैसे होगा असर?

  • जो ग्राहक विस्तारा क्रेडिट कार्ड को ट्रैवल और रिवॉर्ड्स के लिए इस्तेमाल करते थे उन्हें अब पहले जैसे फायदे नहीं मिलेंगे.
  • नए नियमों से मौजूदा और नए दोनों प्रकार के कार्डधारकों को सीमित लाभ मिलने शुरू हो जाएंगे.
  • रिन्यूअल से पहले कार्ड धारकों को सभी बदलावों को ध्यान से पढ़ना और समझना जरूरी होगा.

क्या करें मौजूदा कार्डधारक?

  • यदि आपको नए फायदे आकर्षित नहीं कर रहे हैं तो आप चाहें तो अन्य ट्रैवल या रिवॉर्ड फोकस्ड कार्ड का विकल्प तलाश सकते हैं.
  • अगर आप इस कार्ड के जरिए अक्सर यात्रा या रिवॉर्ड प्वाइंट का लाभ लेते थे तो आपको अपने खर्च की रणनीति पर पुनर्विचार करना होगा.
  • यदि आपका कार्ड 18 अप्रैल से पहले रिन्यू होता है तो आप रिन्यूअल फीस से छूट पा सकते हैं.

Leave a Comment

WhatsApp Group