रीट परीक्षा में Gen, OBC, SC, ST केटेगरी की कट ऑफ, ऐसे कर सकते है मोबाइल से चेक REET Cut Off 2025

REET Cut Off 2025: राजस्थान में शिक्षक बनने का सपना देख रहे लाखों युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (BSER) की ओर से REET 2025 परीक्षा की ऑफिशियल उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अब अगले चरण – कट ऑफ मार्क्स और रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

REET (राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा) 2025 का आयोजन 27 और 28 फरवरी को हुआ था. अब जब उत्तर कुंजी और मास्टर पेपर जारी हो चुके हैं, तो संभावना है कि अप्रैल 2025 के अंत तक रिजल्ट और कट ऑफ भी घोषित कर दिए जाएंगे.

REET कट ऑफ मार्क्स क्या होती है और क्यों जरूरी है?

REET परीक्षा की कट ऑफ मार्क्स वह न्यूनतम अंक होते हैं. जिन्हें प्राप्त करना हर अभ्यर्थी के लिए जरूरी होता है. जो अभ्यर्थी तय कट ऑफ से अधिक या बराबर अंक हासिल करता है. वह REET Mains Exam के लिए योग्य माना जाता है.

यह भी पढ़े:
PSEB Class 10 Results 2025 पंजाब बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट, ऐसे ऑनलाइन चेक कर सकते है अपना रिजल्ट Punjab Board Class 10th Result 2025

REET में अलग-अलग वर्गों (Gen, OBC, SC, ST) और विषयों (Level 2 के अंतर्गत SST, Science, Sanskrit, Hindi, English आदि) के अनुसार कट ऑफ तय की जाती है.

REET 2025 परीक्षा का संक्षिप्त विवरण

जानकारीविवरण
परीक्षा का नामREET 2025
आयोजन संस्थामाध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (BSER)
परीक्षा तिथि27 और 28 फरवरी 2025
परीक्षा स्तरLevel 1 और Level 2
रिजल्ट मोडऑनलाइन
कट ऑफ रिलीज डेटअप्रैल 2025 (संभावित)
वेबसाइटreet2024.co.in

REET 2025 न्यूनतम क्वालिफाइंग अंक (पासिंग मार्क्स)

REET परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम अंकों की आवश्यकता होती है जो वर्ग के अनुसार अलग-अलग होती है. नीचे आप REET क्वालिफाइंग मार्क्स 2025 देख सकते हैं:

वर्गTSP क्षेत्रNon-TSP क्षेत्र
सामान्य (General)60%60%
एसटी (ST)36%55%
एससी, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस55%55%
पूर्व सैनिक और विधवा50%50%
दिव्यांग (PwD)40%40%
सहारिया जनजाति36%36%

REET Level 1 Cut Off 2025 (संभावित)

REET लेवल 1 उन अभ्यर्थियों के लिए होता है जो कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक बनना चाहते हैं. यहां देखें संभावित कट ऑफ:

यह भी पढ़े:
Gold Rate on 19th April Evening शनिवार शाम को धड़ाम से गिरा सोने का भाव, जाने 1 तोला सोने की नई कीमत Gold Rate Today
वर्गसंभावित कट ऑफ (Level 1)
सामान्य (General)195-205 अंक
ओबीसी (OBC)190-200 अंक
ईडब्ल्यूएस (EWS)185-195 अंक
एमबीसी (MBC)180-190 अंक
एससी (SC)170-180 अंक
एसटी (ST)165-175 अंक
दिव्यांग (PwD)150-160 अंक

REET Level 2 Cut Off 2025

विज्ञान और गणित (Science & Maths)

वर्गसंभावित कट ऑफ (Level 2 – Science/Maths)
सामान्य195-205
ओबीसी185-195
ईडब्ल्यूएस180-190
एमबीसी180-190
एससी160-170
एसटी155-165
दिव्यांग145-155

सामाजिक अध्ययन (Social Studies – SST)

वर्गसंभावित कट ऑफ (Level 2 – SST)
सामान्य210-220
ओबीसी200-210
ईडब्ल्यूएस195-205
एमबीसी195-205
एससी180-190
एसटी170-180
दिव्यांग155-170

हिंदी विषय (Hindi)

यह भी पढ़े:
Strict orders of Education Minister ऑफिस में बैठे टीचर्स को लेकर सख्त आदेश, स्कूलों में लगानी शुरु करें क्लासें Teachers
वर्गसंभावित कट ऑफ (Level 2 – Hindi)
सामान्य220-230
ओबीसी210-220
ईडब्ल्यूएस205-215
एमबीसी205-215
एससी195-205
एसटी190-200
दिव्यांग170-180

अंग्रेजी विषय (English)

वर्गसंभावित कट ऑफ (Level 2 – English)
सामान्य190-200
ओबीसी185-195
ईडब्ल्यूएस180-190
एमबीसी180-190
एससी165-175
एसटी160-170
दिव्यांग150-160

संस्कृत विषय (Sanskrit)

वर्गसंभावित कट ऑफ (Level 2 – Sanskrit)
सामान्य200-210
ओबीसी195-205
ईडब्ल्यूएस185-195
एमबीसी185-195
एससी175-185
एसटी170-175
दिव्यांग155-170

REET 2025 कट ऑफ कहां देख सकते हैं?

REET परीक्षा की कट ऑफ मार्क्स और रिजल्ट एक साथ जारी किए जाएंगे. इसे आप आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जाकर देख सकते हैं.

यह भी पढ़े:
Aadhaar Card mobile number update आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करवाना हुआ आसान, इस प्रॉसेस से जल्दी हो जाएगा आपका काम Aadhaar Card

जैसे ही रिजल्ट और कट ऑफ घोषित होते हैं:

  • स्क्रीन पर आपका रिजल्ट और कट ऑफ दिखाई दे जाएगा
  • वेबसाइट खोलें
  • होमपेज पर “REET 2025 Result & Cut Off” लिंक पर क्लिक करें
  • अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालें

Leave a Comment

WhatsApp Group